मैनचेस्टर :मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा कि उनके स्टार फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन के लिए भी इंग्लिश क्लब युनाइटेड में ही रहेंगे. पोग्बा में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड लंबे सयम रूचि दिखाई है और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह युनाइटेड छोड़ सकते हैं.
एक वेबसाइट के अनुसार, वे इटेलियन क्लब एसी मिलान के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबले में भी नहीं खेले, लेकिन सोलशाएर ने कहा कि वह बैक स्ट्रेन के कारण मैच में नहीं खले पाए.