पेरिस: फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने ब्रेस्ट को 3-0 से हरा कर फ्रेंच लीग में शानदार जीत दर्ज की है. यह क्लब की नए कोच माउरिसियो पोछेटिनो के मार्गदर्शन में पहली जीत है. वहीं लियोन ने रेनेस में 2-2 से ड्रॉ खेला.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पीएसजी ने पोछेटिनो के क्लब के साथ पहले मैच में ड्रॉ मैच खेला था, लेकिन शनिवार को खेले गए मैच में टीम ने सुधार करते हुए जीत हासिल की.
मोइस कीन द्वारा 16वें मिनट में किए गए गोल ने पीएसजी को बढ़त दिला दी. इसके बाद आखिरी के 10 मिनट में माउरो इकार्डी और पाब्लो साराबिया ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
मैच के बाद पोछेटिनो ने कहा, "हमें साथ में काम करते हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और हमने दो बेहद प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं."