दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को खाली स्टैंड को स्वीकार करना होगा: रॉल गार्सिया - Raul Garcia latest news

यह पूछे जाने पर कि पूरा सीजन अब खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेलना किस तरह से अलग होगा, मिडफील्डर रॉल गार्सिया ने कहा, "हर कोई जिन्होंने जर्मनी में खेल देखा है, उन्होंने महसूस किया होगा कि यह चीज किस तरह से सामान्य से अलग है. जितनी जल्दी हो सके हमें इसे स्वीकार करने की कोशिश करना होगा और इसका आदी होना होगा.

Raul Garcia
Raul Garcia

By

Published : Jun 8, 2020, 9:22 AM IST

मेड्रिड:एथलेटिक बिल्बाओ अगले रविवार को अपने घर में एटलेटिक मेड्रिड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से एक फिर से फुटबॉल के मैदान पर लौटेगी. एथलेटिक बिल्बाओ के अनुभवी मिडफील्डर रॉल गार्सिया के लिए यह मैच एक बार फिर से अहम होगा, जो कई सीजन से एथलेटिक के लिए खेलते आ रहे हैं.

गार्सिया ने एक दैनिक अखबार से बातचीत में कहा कि खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलना टीमों के लिए काफी मुश्किल होगी क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब तीन महीने की ब्रेक के बाद टीमें वापसी कर रही है.

गार्सिया ने कहा, "तैयारी अलग रही है, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा. हमें पता है कि अभी क्या स्थिति है और हम जानते हैं कि सीजन समाप्त करना महत्वपूर्ण है. (अभी 11 मैच खेलने बाकी हैं.)"

रॉल गार्सिया

उन्होंने हालांकि इस पर भी अपने विचार दिए कि फिटनेस टेस्ट जांचने के लिए बिना अभ्यास मैच के ही टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा.

गार्सिया ने कहा, "यह मदद करेगा, न केवल खुद का परीक्षण करने के लिए, बल्कि चोटों से बचने में मदद करेगा. मुझे लगता है कि वे सीजन खत्म करने के बारे में बहुत कुछ सोच रहे हैं."

यह पूछे जाने पर कि पूरा सीजन अब खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेलना किस तरह से अलग होगा, उन्होंने कहा, "हर कोई जिन्होंने जर्मनी में खेल देखा है, उन्होंने महसूस किया होगा कि यह चीज किस तरह से सामान्य से अलग है."

रॉल गार्सिया

गार्सिया ने कहा, "जितनी जल्दी हो सके हमें इसे स्वीकार करने की कोशिश करना होगा और इसका आदी होना होगा. यह बहुत अलग होने जा रहा है और हमें बहुत जल्दी इसकी आदत डालनी होगी."

बता दें कि वायरस से सुरक्षा को देखते हुए फुटबॉल मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है. इस वायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है. पिछले महीने ही बुंदेसलीगा के जरिए फुटबॉल ने वापसी की. इसके साथ ही कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली ये पहली बड़ी यूरोपियन लीग बन गई.

इनका आयोजन कड़े स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ किया गया जिसमें खिलाड़ियों पर कई तरह की पाबंदियां लागू थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details