कोलकाता: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ का मानना है कि देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जो कुछ कर सकता था, वो उसने किया है और अब ये खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर है कि वे इसे आगे लेकर जाएं.
वर्ष 2014 में शुरू हुई ये लीग अब भारत की प्रमुख फुटबॉल लीग बन गई है. पिछले सीजन से ही लीग की विजेता टीम को एएफसी चैंपियंस लीग में सीधे प्रवेश मिलती है.
लालपेखलुआ ने आईएसएल से कहा, "2007-2008 में हमारे समय की तुलना में, जब मैं पेशेवर बना था, तो उस समय हमें ऐसी सुविधाएं कभी नहीं मिलीं, जैसा कि अब आईएसएल में है. अब चीजें बदल गई है. भारतीय फुटबॉल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अब खिलाड़ी काफी महत्वपूर्ण है. खिलाड़ी काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें ये मौका मिला है. उन्हें इस मौके को दोनों हाथों से लपकने और इसका फायदा उठाने की जरूरत है."