नई दिल्ली :करिश्माई भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री को 'दशक में एक बार' आने वाला खिलाड़ी बताते हुए कोच इगोर स्टिमाक ने कहा कि अगले पांच वर्षों में वे किसी भी खिलाड़ी को उनकी जगह लेते नहीं देख रहे हैं.
स्टिमाक ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि छेत्री जब संन्यास का फैसला करेंगे तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा.
'सुनील छेत्री जैसा खिलाड़ी दशक में एक बार आता है' - इगोर स्टीमाक
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि सुनील छेत्री के संन्यास के बाद पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा क्योंकि उनके जैसा खिलाड़ी दशक में एक बार ही आता है.
stimac
ये भी पढ़े- ISL - 6 : नॉर्थईस्ट, एटीके के लिए ड्रॉ को जीत में बदलने का समय
लेकिन फिर भी हर कोई ये पूछता है कि वे खेल का कब अलविदा कह रहे है या उनके संन्यास के बाद टीम का क्या होगा. उन्हें खेल का लुत्फ उठाने दीजिए. हम उन पर दबाव क्यों बना रहे है.'