साओ पाउलो: पेरू ने मौजूदा चैंपियन चिली को हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बना ली है. चिली को 3-0 से हराने के बाद अब खिताब के लिए पेरू का सामना मेजबान ब्राजील से होगा.
बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेरू के लिए एडिसन फ्लोरेस, योशीमार योतुन और पाउलो गुएरेरो ने गोल किए.
ग्रुप मैच में पेरू को ब्राजील ने 5-0 से हराया था लेकिन अब इस टीम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा जमाने का मौका है.