दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एएफसी चैंपियंस लीग में एफसी गोवा को मिली पहली हार - Football news

गोवा के लिए कप्तान इदु बेदिया ने 14वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया था. लेकिन मेहदी टोराबी ने 18वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके पसेर्पोलिस एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी.

Persepolis hand FC Goa their first AFC Champions League loss
Persepolis hand FC Goa their first AFC Champions League loss

By

Published : Apr 22, 2021, 12:09 PM IST

फातोर्दा: इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग (ACL) के ग्रुप चरण के मुकाबले में पहली हार का सामना करना पड़ा है. गोवा को मंगलवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में पिछले चरण की उपविजेता ईरान के फुटबॉल क्लब पसेर्पोलिस एफसी के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पसेर्पोलिस एफसी की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है.

गोवा के लिए कप्तान इदु बेदिया ने 14वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया था. लेकिन मेहदी टोराबी ने 18वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके पसेर्पोलिस एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी.

एफसी गोवा की टीम

इसके बाद जलाल हुसैनी ने 24वें मिनट में गोल करके पसेर्पोलिस एफसी को 2-1 की बढ़त दिला दी. ईरान के क्लब ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली जबकि गोवा को पहली हार थमा दी.

एफसी गोवा ने इससे पहले बुधवार को भी ग्रुप ई के पहले मैच में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ भी गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details