लंदन :मैथ्यूज परेरा और केलम रॉबिनसन के दो-दो गोल की बदौलत वेस्ट ब्रोम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मु़काबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली चेल्सी को 5-2 से हराकर कोच थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में चली आ रही चेल्सी का अजेयक्रम तोड़ दिया.
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को स्टेमफॉर्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार के साथ ही चेल्सी का टूचेल के मार्गदर्शन में पिछले 14 मैचों से चला आ रहा अजेयक्रम भी टूट गया.
वेस्ट ब्रोम के लिए परेरा ने 45वें और फिर इंजुरी टाइम के पहले हाफ में जबकि रॉबिनसन ने 63वें और इंजुरी टाइम में गोल दागे. उनके अलावा मेयाबे डियागने ने 68वें मिनट में एक गोल किया.
यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच ने मेड्रिड ओपन से नाम वापस लिया
चेल्सी के लिए क्रिस्टियन पुलिसिक ने 27वें और मेसन माउंट ने 71वें मिनट में गोल दागा. वहीं, 29वें मिनट में टीम के थियागो सिल्वा को रेड कार्ड दिखाया गया और फिर चेल्सी को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.