दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीलामी में 33000 डॉलर में बिकी दिग्गज फुटबॉलर पेले की जर्सी - फुटबॉलर पेले

दिग्गज फुटबॉलर पेले की जर्सी इटली में हुई एक नीलामी में 33,000 डॉलर में बिकी है. पेले अभी 79 साल के हैं ओर उन्हें सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में गिना जाता है.

HUGE
HUGE

By

Published : Dec 7, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 6:33 PM IST

मिलान :ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने अपने आखिरी इंटरनैशनल मैच के दौरान जो जर्सी पहनी थी, उसे इटली में एक नीलामी में 33,000 डॉलर (करीब 23.5 लाख) में बेचा गया.

तीन बार के विश्व कप विजेता पेले ने ये जर्सी युगोस्लाविया के खिलाफ जुलाई 1971 में रियो डि जिनेरो के मरकाना स्टेडियम में खेले गए एक फ्रेंडली मैच के दौरान पहनी थी.

दिग्गज फुटबॉलर पेले
ये पेले का ब्राजील की तरफ से आखिरी मैच था. पेले अभी 79 साल के हैं ओर उन्हें सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में गिना जाता है.

ये भी पढ़े- I - League : गोकुलम केरला ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया

उन्होंने ब्राजील की तरफ से 92 मैचों में 77 गोल किए. इसी नीलामी में अर्जेंटीना के दिग्गज डिएगो माराडोना की 1989-90 सत्र में नेपोली की तरफ से खेलते हुए पहनी गई जर्सी 7500 यूरो में बिकी.

अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने बेसबॉल में भी हाथ आजमाए थे. इस दौरान उन्होंने जिस बल्ले का उपयोग किया वे 425 यूरो में बिका.

Last Updated : Dec 7, 2019, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details