दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरी-ए लीग के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुने गए डायबाला - Cristiano Ronaldo news

डायबाला ने अपने क्लब के साथी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की है. रोनाल्डो 31 गोलों के साथ लीग के दूसरे सर्वाधिक गोल स्कोरर रहे हैं.

Most Valuable Player
Most Valuable Player

By

Published : Aug 6, 2020, 7:37 AM IST

ट्यूरिन: इटालियन क्लब युवेंट्स के स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला को सीरी-ए लीग का सबसे मूल्वान खिलाड़ी चुना गया है. डायबाला ने युवेंट्स को लगातार 9वां सीरी-ए लीग खिताब जिताने में अहम योगदान दिया है. उन्होंने लीग में 11 गोल किए हैं जबकि सभी प्रतियोगिताओं में उनके नाम 17 गोल हैं.

डायबाला के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना जाना इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अपने क्लब के साथी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की है. रोनाल्डो 31 गोलों के साथ लीग के दूसरे सर्वाधिक गोल स्कोरर रहे हैं.

paulo Dybala

इस बीच, यूरोपियन गोल्डन बूट विजेता काइरो इमोबिल को लीग का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर और युवेंट्स के गोलकीपर वोसिच एसजेक्जेंसी को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है.

इंटर मिलान के सेंटर बैक स्टीफन डी व्रिज को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर जबकि एटलांटा के एलेजांद्रो गोमेज को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया.

इससे पहले डायबाला का हाल हीं में कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं, उनके टीम के साथी डेनियल रुगानी और बलेसी मटुडी भी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद क्लब ने एक बयान में कहा था प्रोटोकॉल के अनुसार, पाउलो डायबाला का दो बार कोविड-19 टेस्ट हुआ जोकि नेगेटिव आया है. इसलिए खिलाड़ी अब ज्यादा समय तक आइसोलेशन में नहीं रहेंगे.

इस बारे में डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई थीं. सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल है. इसके बाद डायबाला का मार्च के दौरान कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट चार बार पॉजिटिव पाया गया था लेकिन वो इससे ठीक हो चुके थें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details