दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल होने के कारण पॉल पोग्बा और एंथोनी मार्शियल हुए टीम से बाहर - Injured

शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और लेस्टर सिटी के बीच होने वाले ईपीएल के मुकाबले में मिडफील्डर पॉल पोग्बा और फॉरवर्ड एंथोनी मार्शियल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहेंगे.

Paul Pogba and Anthony Martia

By

Published : Sep 13, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:24 PM IST

मैनचेस्टर: मिडफील्डर पॉल पोग्बा और फॉरवर्ड एंथोनी मार्शियल चोटिल होने के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए शनिवार को होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में नहीं खेलेंगे. युनाइटेड ईपीएल के पांचवें दौर के मुकाबले में लेस्टर सिटी का सामना करेगी. ये मैच युनाइटेड के होम ग्राउंड ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा.

क्लब के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर के मुताबिक उनकी टीम इस मैच में करीब सात सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतर सकती है.

मीडिया के अनुसार, पोग्बा और मार्शियल चोटिल होने के कारण गुरुवार को यूरोपा लीग में होने वाले मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं. इनके अलावा, डिएगो डालोट, लूक शॉ और एरिक बाई भी लेस्टर के खिलाफ नहीं खेलेंगे.

मिडफील्डर पॉल पोग्बा और फॉरवर्ड एंथोनी मार्शियल चोटिल

सोलशाएर ने कहा कि एरोन बेन-बिसाका और जेसे लिंगार्ड भी अगले मैच से चोट के कारण बाहर बैठ सकते हैं.

सोलशाएर ने कहा,"ट्रीटमेंट रूम बहुत व्यस्त है और अभी भी काम जारी है. मैं नहीं जानता कि कौन खेलने के लिए उपलब्ध होगा. शायद एरोन या जेसे खेलें, लेकिन इनके अलावा जिन खिलाड़ियों को चोट लगी है वो चयन के लिए उपलब्ध होंगे उसकी मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता."

पॉल पोग्बा और एंथोनी मार्शियल

उन्होंने कहा,"पोग्बा फिट नहीं है, वो 100 प्रतिशत ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं. मुझे उम्मीद है कि वो और मार्शियल वेस्ट हैम के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे."

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details