मिलान :नापोली के कोच के रूप में गेनारो गातुसो का पदार्पण निराशाजनक रहा जब उनकी टीम को पार्मा के खिलाफ सिरी ए फुटबाल मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
पिछले सत्र का उप विजेता नापोली पिछले आठ लीग मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा है. चैंपियन्स लीग में गेंक के खिलाफ 4-0 की जीत से अंतिम 16 में जगह बनाने के बावजूद कोच कार्लो एनकेलोती को बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद गातुसो ने जिम्मेदारी संभाली.
SERIE-A: नापोली को पार्मा ने 2-1 से दी मात - PARMA BEAT NEPOLI BY 2-1 IN SERIE A MATCH
सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में नापोली को पार्मा के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है.
![SERIE-A: नापोली को पार्मा ने 2-1 से दी मात NEPOLI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5380774-thumbnail-3x2-messi.jpg)
NEPOLI
ये भी पढ़े- EPL : सलाह के डबल से लिवरपूल का विजयी क्रम जारी
एसी मिलान के पूर्व कोच गातुसो की शुरुआत खराब रही और इस शिकस्त के साथ उनकी नई टीम 17 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई.
देजान कुलुसेवस्की ने चौथे ही मिनट में पार्मा को बढ़त दिलाई जिसके बाद अर्कादीज मिलिक ने 64वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया. पार्मा ने हालांकि इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में गेरविन्हो के गोल से जीत दर्ज की.