दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SERIE-A: नापोली को पार्मा ने 2-1 से दी मात - PARMA BEAT NEPOLI BY 2-1 IN SERIE A MATCH

सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में नापोली को पार्मा के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है.

NEPOLI
NEPOLI

By

Published : Dec 15, 2019, 4:18 PM IST

मिलान :नापोली के कोच के रूप में गेनारो गातुसो का पदार्पण निराशाजनक रहा जब उनकी टीम को पार्मा के खिलाफ सिरी ए फुटबाल मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

पिछले सत्र का उप विजेता नापोली पिछले आठ लीग मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा है. चैंपियन्स लीग में गेंक के खिलाफ 4-0 की जीत से अंतिम 16 में जगह बनाने के बावजूद कोच कार्लो एनकेलोती को बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद गातुसो ने जिम्मेदारी संभाली.

नापोली के कोच गेनारो गातुसो

ये भी पढ़े- EPL : सलाह के डबल से लिवरपूल का विजयी क्रम जारी

एसी मिलान के पूर्व कोच गातुसो की शुरुआत खराब रही और इस शिकस्त के साथ उनकी नई टीम 17 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई.

देजान कुलुसेवस्की ने चौथे ही मिनट में पार्मा को बढ़त दिलाई जिसके बाद अर्कादीज मिलिक ने 64वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया. पार्मा ने हालांकि इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में गेरविन्हो के गोल से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details