मिलान :सीरी ए के इंटर मिलान और सासुओलो के बीच खेले गए मैच में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. इस मैच के दौरान जब रोमिलो कुकाकू पेनाल्टी लेने के लिए तैयार थे तभी एक शख्स पैराशूट के साथ आसमान से उतरा और मैदान में लैंड किया. नीले रंग के इस पैराशूट के मैदान में उतरते ही मैच के प्रबंधक और सुरक्षाबल तुरंत मैदान में आए और उसको लेकर बाहर चले गए.
आपको बता दें कि उस शख्स ने हेलमेट पहना हुआ था. इंटर मिलाने के स्ट्राइकर जैसे ही पेनाल्टी लेने वाले थे तभी ये लैंडिंग हो गई. इस मैच में इंटर मिलान ने सासुओलो को 4-3 से मात दी थी. इस बात का खुलासा अभी तब नहीं हो सकता है कि मैदान में लैंड करने वाले शख्स ने ऐसा क्यों किया था.
VIDEO: फुटबॉल मैच में आसमान से एंट्री, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ऐसा काम - parachute
इंटर मिलान और सासुओलो के बीच खेले गए सीरी ए के एक मैच में एक शख्स पैराशूट लेकर मैदान में उतर गया. उसके बाद प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पैराशूट
यह भी पढ़ें- The Hundred : गेल, मलिंगा, रबाडा को नहीं मिली किसी टीम में जगह
गौरतलब है कि इस मैच में इंटर मिलान के लिए लाउतारो मार्टिनेज और रोमिलो लुकाकू ने दो-दो गोल किए थे और सासुओलो के लिए डोमेनिको बेरार्डी, फिलिप डुरिसिक और जेरेमी बोगा ने एक-एक गोल किया था.