दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान नहीं खेल सकेगा भारत में स्पेशल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, ये है वजह - स्पेशल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप

3 अगस्त से चेन्नई में शुरू हो रहे स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पाकिस्तान फुटबॉल टीम हिस्सा नहीं ले सकेगी. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के 15 देश हिस्सा ले रहे हैं.

SIOFC

By

Published : Aug 3, 2019, 5:41 PM IST

चेन्नई : भारत में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पाकिस्तान फुटबॉल टीम भाग नहीं ले सकेगी. क्योंकि पाकिस्तान फुटबॉल टीम ने वीजा के लिए अप्लाई देर से किया जिसके कारण उनके वीजा आवेदन को आगे नहीं बढाया जा सका.

आयोजन समिति के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि 'हमें सरकार सहित सभी से अनुमति थी लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिली क्योंकि उन्होंने वीजा आवेदन देर से जमा किया था और जिसके लिए कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.

स्पेशल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री
गौरतलब है कि हाल ही में कॉमनवेल्थ टीटी चैंपियनशिप से पाकिस्तान की टीम ने पैसों की कमी का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया था. उन्होंने 21 अगस्त से शुरू होने वाले U-15 SAFF कप से भी कथित तौर पर इसी वजह से हाथ खींच लिए हैं. भारत में भाग लेने वाली अंतिम पाकिस्तानी टीम पिछले साल विश्व कप में पुरुषों की हॉकी टीम थी.

PCB के समक्ष पेश हुए कप्तान सहित इंजमाम और आर्थर, सरफराज से छिन सकती है कप्तानी

यह भी ध्यान दिया जा सकता है कि उनके खिलाड़ियों को भारत में हुए फरवरी में शूटिंग विश्व कप में प्रवेश से भी वंचित कर दिया गया था. आयोजन अधिकारी ने कहा कि चीन ने भी अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया है. स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरूआत 3 अगस्त से हो रही है जिसमें दुनियाभर से पंद्रह देश हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details