फातोर्दा (गोवा) : जेवियर हनार्डीज के बेहतरीन दो गोलों के दम पर एटीके ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.
पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के खेले गए इस फाइनल मैच में एटीके लिए जेवियर हनार्डीज ने 10वें और 93वें तथा इदु गार्सिया ने 48वें मिनट में गोल किया.
2016 में एटीके के साथ ट्रॉफी जीतने वाले कोटाल ने कहा, "पिछले दो सत्र मेरे लिए बहुत कठिन थे. जब मुझे एटीके में लिया गया तो मेरी ऊपर जिम्मेदारी थी. मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं एटीके के लिए ट्रॉफी जीत सका." एंटोनियो हैबस ने इस बार एटीके को खिताब दिलाया. वो आईएसएल में दो ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कोच बन गए हैं. स्पेनियन ने 2014 के उद्घाटन सत्र में इसे जीता था.