नई दिल्ली: भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच थॉमस डेन्नेर्बी इस बात से खुश है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन में अपने घरों में फंसने के बावजूद जूनियर खिलाड़ियों ने अपने फिटनेस के स्तर को बरकरार रखा.
डेन्नेर्बी ने लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रखने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के ऑनलाइन कार्यक्रम का शुक्रिया अदा किया. खिलाड़ियों ने भी एआईएफएफ के इस पहल की तारीफ की.
एआईएफएफ की ओर से जारी बयान में स्वीडन के 60 साल के कोच ने कहा, "सभी लड़कियां (खिलाड़ी) अपने घरों में थी, ऐसे में समर्थन के लिए एआईएफएफ की सराहना की जानी चाहिए. प्रबंधन के इस कदम से पूरी टीम का हैसला बढ़ेगा."
कोच ने कहा, "हम खिलाड़ियों की फिटनेस की निगरानी कर रहे हैं और उनके साथ ऑनलाइन बातचीत और सत्र कर रहे हैं. हम शिविर के फिर से शुरू होने के निर्देश का इंतजार कर रहे है. हमने ऑनलाइन बातचीत में यह सुनिश्चित किया है कि फिटनेस स्तर और सामाजिक परिस्थितियां सब के नियंत्रण में रहे."