नई दिल्ली:फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने सोमवार को अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 के आधिकारिक शुभंकर इभा का अनावरण किया. इभा एशियाई शेरनी है, जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है.
फीफा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इभा का लक्ष्य पूरे भारत और दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों को अपनी क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित करना है. टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अगले साल 11 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा. शुभंकर की घोषणा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर की गई.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 5-0 से हराया
फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सराई बरेमैन ने कहा, इभा एक मजबूत, चंचल और आकर्षक एशियाई शेरनी है, जिसका उद्देश्य टीम वर्क, लचीलापन, दयालुता और दूसरों को सशक्त बनाने के जरिए महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. इसके अलावा उसके नाम का अर्थ खासी में अनुवाद करने पर अच्छे फैसले करने वाला है. उम्मीद है कि इभा भारत और दुनिया भर की लड़कियों को सही फैसले करने और अपनी पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी.