दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC Cup: ओडिशा सरकार ने दी मिनर्वा पंजाब को बड़ी राहत - कलिंगा स्टेडियम

मिनर्वा पंजाब को ओडिशा सरकार की ओर से एक बड़ी रहत मिली है. मिनर्वा के मालिक रंजीत बजाज और ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बिच हुई एक बैठक में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप के मैच की मेजबानी करने की कल्ब को अनुमति दे दी गई.

मिनर्वा पंजाब

By

Published : Apr 12, 2019, 2:34 AM IST

हैदराबाद:ओडिशा सरकार ने मिनर्वा पंजाब को एक मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप के मैच की मेजबानी करने की अनुमति दे दी है.

मिनर्वा पंजाब क्लब के मालिक रंजीत बजाज की भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात के बाद ये निर्णय लिया गया.

कलिंगा स्टेडियम

गौरतलब है कि इससे पहले मिनर्वा पंजाब को ये कहा गया था कि उनकी मैच की मेजबानी के लिए बुकिंग को रद्द कर दी गई है क्योंकि कलिंगा स्टेडियम के नवीनीकरण की जरूरत है.

इसके बाद मिनर्वा पंजाब ने ये आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में मैच आयोजित करने से अचानक इनकार करने के पीछे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का हाथ था.

मिनर्वा पंजाब

सूत्रों के अनुसार मिनर्वा के अन्य दो घरेलू मैच अब गोवा के बंबोलिम स्टेडियम में हो सकते हैं.

आपको बता दें कि मिनर्वा पंजाब क्लब का पहला घरेलू मैच एक मई को नेपाल के मनांग माशर्ंगडी के खिलाफ है. इसके बाद टीम को 19 जून को चेन्नईयिन एफसी से और फिर 26 जून को बांग्लादेश के अबहानी ढाका से खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details