हैदराबाद:ओडिशा सरकार ने मिनर्वा पंजाब को एक मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एएफसी कप के मैच की मेजबानी करने की अनुमति दे दी है.
मिनर्वा पंजाब क्लब के मालिक रंजीत बजाज की भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात के बाद ये निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले मिनर्वा पंजाब को ये कहा गया था कि उनकी मैच की मेजबानी के लिए बुकिंग को रद्द कर दी गई है क्योंकि कलिंगा स्टेडियम के नवीनीकरण की जरूरत है.