भुवनेश्वर: मेजबान ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को जब कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश इस मैदान पर अपना शतप्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखने की होगी.
जोसफ गोम्बाउ की देखरेख में खेल रही ओडिशा एफसी का चार मैचों से चला आ रहा विजय रथ पिछले मैच में बेंगलुरू में आकर रुक गया था, जब मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने उसे 3-0 की एकतरफा हार थमा दी थी.
ओडिशा ने एरिडेन संताना के चोट के कारण सीजन से बाहर होने के बाद स्ट्राइकर मैनुएल ओनवू के साथ करार किया है. गोम्बाउ की उम्मीद है कि ओनवू चोटिल संताना की जगह को भरने में कामयाब होंगे जिन्होंने 14 मैचों में नौ गोल दागे थे.
ओडिशा एफसी इस समय अंकतालिका में 21 अंक लेकर चौथे नंबर पर है और एक जीत से वो अंकतालिका में टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. एफसी गोवा 14 मैचों में 27 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. गोवा अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हरा चुकी है.
आपको बता दे कि ओडिशा एफसी ने पिछले चार मैचों में टॉप तीन टीमों एटीके, एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के खिलाफ एक भी गोल नहीं किया है. चोटिल मार्कस टेबर का भी इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है जबकि शुभम सारंगी और कार्लोस डेल्गाडो पर ही निलंबित हुए पड़े हैं.
ओडिशा एफसी के कोच जोसफ गोम्बाउ गोम्बाउ ने कहा,"गोवा एक टॉप और लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमें अच्छी तरह से पता है कि वो कैसे खेलते हैं. हमने प्रत्येक मैच में अपनी तरह का खेल खेला है. लेकिन प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए हम कुछ चीजों में बदलाव करते हैं. हमने इस सप्ताह अच्छी प्रेक्टिस की है और लड़के इस मैच के लिए तैयार हैं."
दूसरी तरफ, गोवा को घर के बाहर पिछले दो मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा है. कोच सर्जियो लोबेरा चाहेंगे कि उनकी टीम घर के बाहर हार के क्रम तोड़कर जीत दर्ज करे.
गोवा के लिए इस मैच में मिडफील्डर अहमद जाहोह नहीं खेल पाएंगे. हुगो बाउमोस टीम के लिए छह गोल और चार असिस्ट कर चुके हैं और टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
एफसी गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा लोबेरा ने कहा,"ये सीजन काफी मुश्किल है क्योंकि सभी टीमें जीतना चाहती है, जिससे मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है. हमारे लिए ये एक बहुत बड़ी चुनौती है और मुझे उम्मीद है कि हम पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं. इसलिए हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं."