दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : अपने घर में सीजन का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करेगी ओडिशा एफसी ! - घरेलू मैदान

आईएसएल में शुक्रवार को ओडिशा एफसी पहली बार अपने घरेलू मैदान भुवनेश्वर में मैच खेलेगी, जहां उसका मुकाबला अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद टीम जमशेदपुर एफसी से होगा.

Odisha FC
Odisha FC

By

Published : Dec 26, 2019, 10:18 PM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में मेजबान ओडिशा एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा. दोनों टीमें इस मैच के माध्यम से लय हासिल करना चाहेंगी. ओडिशा एफसी अपने घर में इस सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है. इससे पहले, जोसफ गोम्बाऊ की टीम को अपने घरेलू मैच पुणे में खेलने पड़े थे क्योंकि कलिंगा स्टेडियम उपलब्ध नहीं था.

स्पेनिश कोच गोम्बाऊ इस मैच के माध्यम से प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेंगे. ओडिशा की टीम सात मैचों से नौ अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है. इस टीम को बीते छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है. पुणे में अंतिम मैच में उसे एफसी गोवा के हाथों 0-3 की करारी शिकस्त मिली थी.

गोम्बाऊ ने कहा,"हमारे प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है और हम इसके लिए प्रयास करेंगे. हम घर में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. अब हमें घर में तीन अहम मैच खेलने हैं. अब देखना है कि ये मैच हमारे लिए कैसे रहते हैं. इनके आधार पर ही हम कह सकते हैं कि हम प्लेऑफ में जा पाएंगे या नहीं. इन मैचों के आधार पर हम टॉप-3 या 4 में स्थान बनाना चाहते हैं."

ओडिशा एफसी

दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी का भी समय खराब चल रहा है. ये टीम बीते चार मैचों से जीती नहीं है और अभी 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. ऐसा इसलिए हो सका है क्योंकि इस टीम ने सीजन की शुरुआत अच्छी की थी. अब अगर ये टीम शुक्रवार को मेजबान टीम को हराने में सफल रही तो ये अंकों के आधार पर बेंगलुरू एफसी के बराबरी पर आ जाएगी.

इसके लिए जमशेदपुर एफसी को अपने मजबूत पक्ष-सेट पीस पर ध्यान लगाना होगा. इस टीम के अपनी कुछ समस्याएं भी हैं. ये टीम बढ़त लेने के बाद उसे बरकरार नहीं रख पा रही है. डिफेंस उसकी कमजोरी के रूप में उभरा है. इस टीम ने अब तक कुल 11 गोल खाए हैं और इनमें से सात गोल दूसरे हाफ में हुए हैं.

जमशेदपुर एफसी

ओडिशा की टीम ने दूसरे हाफ में 10 गोल खाए हैं. ऐसे में जमशेदपुर के लिए उम्मीद की किरण जागी है. हालांकि जमशेदपुर एफसी बीते चार मैचों में क्लीन शीट नहीं रख पाई है.

कोच एंटोनियो इरिएंडो ने कहा,"हमारे स्टाइल में हम डिफेंस या अटैक की परवाह नहीं करते. हम दोनों में संतुलन बनाकर चलते हैं. हम नंबर्स को जानते हैं और ये हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. हमारे पास ऑफेंसिव खिलाड़ी नहीं हैं, जिससे कि हम अधिक गोल कर सकें लेकिन हमारी नजर इस समस्या पर है. फुटबॉल का सार ये है कि आपके पास गेंद अधिक समय तक रहनी चाहिए. ऐसे में हम आने वाले मैचों में अधिक से अधिक गोल करने का प्रयास करेंगे."

ओडिशा के खिलाफ स्टार स्ट्राइकर सर्गियो कास्टेल का खेलना तय नहीं है और नोए एकोस्टा बाहर ही हैं. कोच एंटोनियो अपने प्रभावशाली मिडफील्डर पिटी की सेवाओं को भी मिस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details