दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा एफसी अपने तीन घरेलू मैच पुणे में खेलेगी - football news

इंडियन सुपर लीग की टीम ओडिशा एफसी अपने पहले तीन घरेलू मैच पुणे में स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलेगी.

home

By

Published : Nov 10, 2019, 7:33 PM IST

भुवनेश्वर :भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण ओडिशा एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने पहले तीन घरेलू मैच पुणे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलेगी.
कलिंगा स्टेडियम में अगले साल होने वाले फीफा अंडिर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे और ये ओडिशा एफसी का घरेलू मैदान भी है.

टीम ओडिशा एफसी

वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद यहां स्टेडियम को बेहतर करने के लिए फीफा दिशानिर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसमें देरी भी हुई है. इसके कारण पिच भी मैच की मेजबानी करने के लिए अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़े- LA-LIGA : मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने सेल्टा को 4-1 से हराया

हालांकि, ओडिशा एफसी ने ये आश्वासन दिया है कि 16 दिसंबर से तक मैदान तैयार हो जाएगा. इससे पहले उसे एटीके, बेंगुलरू एफसी और हैदराबाद एफसी के खिलाफ होगा.

ओडिशा की टीम 27 दिसंबर को जमशेदपुर के सामना करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details