भुवनेश्वर :भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण ओडिशा एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने पहले तीन घरेलू मैच पुणे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलेगी.
कलिंगा स्टेडियम में अगले साल होने वाले फीफा अंडिर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे और ये ओडिशा एफसी का घरेलू मैदान भी है.
वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद यहां स्टेडियम को बेहतर करने के लिए फीफा दिशानिर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसमें देरी भी हुई है. इसके कारण पिच भी मैच की मेजबानी करने के लिए अच्छी नहीं है.