भुवनेश्वर:इंडियन सुपर लीग (ISL) की फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले ब्राजील के अनुभवी फुटबॉलर मार्सेलिन्हो के साथ अनुबंध करने की बुधवार को घोषणा की. 33 वर्षीय मार्सेलिन्हो का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है. वो इससे पहले ISL में दिल्ली डायनामोज, एफसी पुणे और हैदराबाद एफसी की तरफ से खेल चुके हैं.
मार्सेलिन्हो ने 2016 सीजन में दिल्ली डायनामोज की तरफ से 15 मैचों में 10 गोल करके गोल्डन बूट हासिल किया था. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम प्लेऑफ में पहुंची थी.
इसके बाद वो 2017 से 2019 तक एफसी पुणे सिटी तथा 2019-20 में हैदराबाद एफसी की तरफ से खेले थे. उन्होंने अब तक ISL में 63 मैच खेले हैं, जिसमें 31 गोल किए हैं.
मार्सेलिन्हो का आईएसएल करियर मार्सेलिन्हो ने कहा, "मैं इस चुनौती का सामना करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं वास्तव में अपनी नई टीम और नए कोच के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारे पास आगे एक शानदार सीजन है और मैं शुरू होने का अब और इंतजार नहीं कर सकता."
इससे पहले ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले ब्राजील के स्ट्राइकर डिएगो मोरिसियो के साथ करार की घोषणा की है. 29 साल के मोरिसियो का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है. मोरिसियो को दुनिया भर के कई शीर्ष फुटबॉल लीग में खेलने का अनुभव है. उन्होंने 2010 में ब्राजील के फ्लेमेंगो क्लब के साथ सीनियर स्तर पर पदार्पण किया था, जहां वो रोनाल्डिन्हो के साथ खेले थे. वो इसके बाद ब्राजील के कई अन्य क्लबों की तरफ से भी खेल चुके हैं.