नई दिल्ली: क्लब ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "ओडिशा एफसी ने मुख्य कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सीजन के बाकी मैचों के लिए जल्द ही अंतरिम कोच की घोषणा की जाएगी."
बॉक्सटर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जैसे ही इस शब्द का इस्तेमाल किया, उसके ठीक बाद ही ओडिशा ने माफी मांग ली. ओडिशा को सोमवार को लीग के सातवें सीजन में जमशेदपुर के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद बॉक्सटर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मैच में फैसले आपकी तरफ होने चाहिए, लेकिन वे फैसले वैसे नहीं हुए। मुझे नहीं पता कि हमें किन परिस्थितियों में पेनाल्टी मिलेगी. पेनाल्टी हासिल करने के लिए शायद मेरे किसी खिलाड़ी को किसी का बलात्कार करना होगा या खुद इसका शिकार होना होगा."
क्लब ने बॉक्सटर के इस बयान के बाद तुरंत ट्विटर पर माफी मांग ली. क्लब ने कहा, " आज के मैच के बाद मुख्य कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर द्वारा की गई टिप्पणियों से क्लब निराश है. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है, जो क्लब के मूल्यों को नहीं दशार्ता है. हम, ओडिशा एफसी की तरफ से माफी मांगते हैं और क्लब प्रबंधन इस मामले को आंतरिक रूप से सुलझाएगा."
ये भी पढ़ें- कानूनी धमकियों के बीच अर्जेटीना ने माराडोना कप का नाम बदला
ओडिशा एफसी के मालिक रोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बॉक्सटर को रेप शब्द का इस्तेमाल करने के कारण बर्खास्त किया गया है न कि टीम के मौजूदा खराब फॉर्म के कारण. ओडिशा को आईएसएल के मौजूदा सातवें सीजन में 14 मैचों में अब तक केवल एक ही जीत मिली है और वह लीग की अंकतालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है.