वास्को:ओडिशा एफसी ने प्रत्येक हाफ के शुरूआत में किये गये एक-एक गोल और अंतिम क्षणों में हुए गोल की बदौलत बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में बेंगलुरू एफसी पर 3-1 की आसान जीत दर्ज की.
यह ओडिशा एफसी की इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी पर पहली जीत है.
ये भी पढ़ें-ISL: चेन्नईयिन की हैदराबाद के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत
जावी हर्नांडिज ने तीसरे और 51वें मिनट में दो गोल दागे.
बेंगुलरू एफसी के लिये एलन कोस्टा ने 21वें मिनट में एक गोल किया जबकि सुनील छेत्री पेनल्टी किक को गोल में तब्दील नहीं कर सके.
ओडिशा के लिये अंतिम गोल अरीदाई सुआरेज (90+4) ने किया.
इससे पहले चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मंगलवार को यहां हैदराबाद एफसी पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की.
चेन्नईयिन की तरफ से व्लागिमीर कोमान ने 66वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ और टीम तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रही.
हैदराबाद ने विशेषकर पहले हॉफ में गोल करने के कुछ शानदार मौके गंवाये जिसका उसे आखिर में खामियाजा भुगतना पड़ा. उसे तब करारा झटका लगा जब हालिचरण नरजारी चोटिल होने के कारण पहले 10 मिनट के अंदर बाहर हो गये.