भुवनेश्वर: ओडिशा एफसी रविवार को कलिंगा स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन को अलविदा कहना चाहेगी. मेजबान ओडिशा की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें उसी समय धराशाही हो गई थी जब चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को मुम्बई सिटी को 1-0 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया था.
जोसेफ गोम्बाउ की देख रेख में खेल रही ओडिशा 17 मैचों से 24 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वो पांचवें स्थान के लीग का समापन करेगी. गोम्बाउ को पूरे सीजन के दौरान अपने खिलाड़ियों गर्व रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.
गोम्बाउ ने कहा,"हमारे पास यहां अच्छा आधार है. यहां पर हमारे अच्छे फैन्स हैं. एक नई और युवा टीम के लिए पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन करना अच्छी बात होगी. शुरुआत अच्छी रही है और अब हम अगले सीजन में बेहतर ट्रेनिंग के साथ मैदान पर उतरेंगे. युवा खिलाड़ी और अधिक अनुभवी होंगे."