बोम्बोलिम (गोवा): दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चीजें अच्छी नहीं रही है. पिछले आठ मैचों में उसे केवल एक ही जीत मिली है और कप्तान राफेल क्रिवेलारो सीजन से बाहर हो चुके हैं. कोच कसाबा लाजलो नए सिरे से वापसी करने के इच्छुक है. चेन्नइयन को अब रविवार को बोम्बोलिम में जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी का सामना करना है, जिसने पिछले ही मैच में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है.
हालांकि हैदराबाद के खिलाफ सीजन का उसका सबसे खराब प्रदर्शन था, जहां उसे 1-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद के खिलाफ चार गोल खाने के अलावा उसे शुरूआती चार मैचों में भी चार गोल खाना पड़ा था. टीम ने अब तक केवल आठ ही गोल किए हैं, जोकि लीग में सबसे कम है.
लाजला ने कहा, " मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन खराब था. मैं इससे दूर नहीं होना चाहता क्योंकि हमने बहुत सारी गलतियां की हैं. मुझे लगता है कि इस मैच के बाद मेरी टीम में हर किसी को इसके बारे में सोचना होगा. पहले मिनट से आखिरी तक, हम वास्तव में खेल में नहीं थे. हमें बदलना होगा, हमें गलतियों का विश्लेषण करना होगा और हमें उस स्थान पर वापस जाना होगा जहां हम पहले थे.''