दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो - Premier League

सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ पहला गोल करते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए.

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Jul 21, 2020, 4:17 PM IST

तुरिन: इटालियन क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेरी-ए लीग में लाजियो के खिलाफ दो गोल दागने के बाद अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सोमवार रात खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने दूसरे हॉफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर जुवेंतस को लाजियो के खिलाफ 2-1 से जीत दिलान में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद जुवेंतस ने अपने लगातार नौवें सेरी-ए खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

जुवेंतस ने साथ ही दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि अटलांटा से नौ और लाजियो से 11 अंक आगे है. अभी चार राउंड के मैच खेले जाने बाकी है.

लीग में सबसे ज्यादा गोल करने की प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है. इस मैच में रोनाल्डो ने दो गोल किए जबकि सिरो इममोबाइल भी एक गोल करने में सफल रहे. ये दोनों स्ट्राइकर अभी लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों के नाम 30-30 गोल हैं.

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो 2018-19 सीजन में जुवेंतस क्लब से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक वो क्लब के लिए 50 से अधिक गोल के आंकड़े को छू चुके हैं. इसके साथ ही रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सेरी-ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गए हैं.

रोनाल्डो ने कहा," रिकॉर्ड हमेशा महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण चीज टीम का जीतना है. हम एक शानदार टीम हैं और हमने आज फिर से दिखाया. हालांकि हम इसमें हमेशा सुधार करना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details