नई दिल्ली: कोच इगोर स्टीमाक ने एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि आज उनकी टीम जिस रास्ते पर है, वो बेशक दर्दनाक है, पीड़ा देने वाला है लेकिन यही एक सही रास्ता है, जिस पर चलते हुए भारतीय टीम आने वाले समय में कुछ हासिल कर सकती है.
स्टीमाक से जब यह पूछा गया कि यूएई के खिलाफ मिली हार से टीम को मनोबल काफी गिरा होगा, इस पर स्टीमाक ने कहा, "मैंने पहले भी कई बार ये बात कही है और आज भी कह रहा हूं कि हम आज जिस रास्ते पर हैं वह कठिन है, पीड़ा देने वाला है लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि यही एक सही रास्ता बचा है."
भारतीय कोच ने बीते महीने ओमान और यूएई के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबलों तकरीबन 10 नए चेहरों को मौका दिया. इसके बाद उनके फुटबाल स्टाइल पर सवाल खड़े किए जाने लगे.
इस पर स्टीमाक ने कहा, "हर किसी को दोस्ताना मुकाबलों और क्वालीफायर मुकाबलों के बीच के अंतर को समझने की जरूरत है. हमने पहले भी कहा है कि हम दोस्ताना मुकाबले अपने से मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे हमारे खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव और एक्सपोजर मिलेगा. दोस्तान मुकाबलों को हमेशा से डेवलपमेंट का हिस्सा माना जाता है और इसके परिणाम उतने मायने नहीं रखते."