दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीजन पूरा न होना देश के लिए शर्मिंदगी की बात होगी : लीड्स प्रमुख - लीड्स युनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कार्यकारी एंगुस काइनियर

लीड्स की टीम प्रीमियर लीग में प्रमोशन जीतने की दावेदार हैं और अगर वो ऐसा करती है तो वो अपने 16 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करने में सफल रहेगी.

Leeds United chief executive Angus Kinnear
Leeds United chief executive Angus Kinnear

By

Published : May 23, 2020, 8:47 AM IST

Updated : May 23, 2020, 9:45 AM IST

लीड्स : लीड्स युनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कार्यकारी एंगुस काइनियर ने कहा है कि इंग्लिश फुटबॉल लीग के लिए अपने सीजन को पूरा करने में विफल रहना और यूरोपियन लीग को पूरा करने में सक्षम होना, देश के लिए शर्मिंदगी की बात होगी.

लीड्स युनाइटेड फुटबॉल क्लब के मुख्य कार्यकारी एंगुस काइनियर

समाधान पर पहुंचना शुरू करें

काइनियर ने एक वेबसाइट की पोस्ट में कहा, "इंग्लैंड में खेल के कुछ बेहतरीन खेल वैज्ञानिक और फुटबॉल प्रशासक थे. अब समय आ गया है कि हम एक खेल के रूप में बार बार आने वाली चुनौतियों का सामना करें और समाधान पर पहुंचना शुरू करें."

उन्होंने कहा, " अगर बुंदेसलीगा, ला लीगा या सेरी-ए लीग को सुरक्षित रूप से पूरा कर लिया जाता है और दुनिया में पहली और पांचवीं सबसे बड़ी लीग अगर अपना सीजन समाप्त करने में सक्षम नहीं होती है तो ये देश के लिए एक शर्मिंदगी वाली बात होगी."

फाइनल में टीमों को प्रमोट किया जाएगा

प्रीमियर लीग

जर्मन क्लब बुंदेसलीगा ने पहले ही बिना दर्शकों के अपनी लीग शुरू कर दी है जबकि ला लीगा और सेरी-ए लीग ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. प्रीमियर लीग ने भी इस सप्ताह से अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. लीड्स यूनाइटेड की टीम इस समय अंकतालिका में टॉप पर है और अगर सीजन पूरा नहीं होता है तो अंकों के आधार पर फाइनल में टीमों को प्रमोट किया जाएगा.

काइनियर ने हालांकि कहा कि वो चाहते हैं कि सीजन पूरा हो. उन्होंने कहा, " हमारी इच्छा हमेशा सीजन को पूरा करने की रही है. जहां से हमने इसकी शुरुआत की थी, वहीं से हम इसे पूरा कर सकते हैं."

Last Updated : May 23, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details