बोम्बोलिम (गोवा) : मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग (ISL) में इतिहास रचने के करीब है. आइसलैंडर्स के नाम से मशहूर मुंबई सिटी ISL के सातवें सीजन में पिछले 12 मैचों से अजेय चल रही है. इन 12 मैचों में से उसने नौ जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं. मुंबई सिटी इस समय 13 मैचों से 30 अंकों के साथ टॉप पर है. टीम को अब शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में उतरना है.
नॉर्थईस्ट के खिलाफ मुंबई अगर जीतती है या ड्रॉ भी खेलती है तो वो आईएसएल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक अजेय रहने के एफसी गोवा के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. गोवा के नाम 2015 से ही आईएसएल में सबसे ज्यादा मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड है.
हालांकि मुंबई ने पिछले तीन मैचों में अंक गंवाए हैं. इन तीन मैचों में उसने केवल दो ही गोल किए हैं. टीम को अब नॉर्थईस्ट से भिड़ना है, जिसने पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत दर्ज की है.
मुंबई सिटी के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, मैं पिछले मैचों को लेकर चिंतित नहीं हूं. नॉर्थईस्ट ने पिछले दो मैचों से काफी सुधार किया है. वो अच्छी आक्रामक फुटबॉल खेल रही है. साथ ही वो बॉल पजेशन में भी शानदार है.
उन्होंने कहा, इसलिए हमारे लिए ये एक अलग मैच होने वाला है. लेकिन प्रतियोगिता में हमने पहले ही मैच से काफी सुधार किया है. लेकिन नॉर्थईस्ट ने भी सुधार किया है. अब उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है. अगर हमें जीतना तो हमें अपना शतप्रतिशत देना होगा.