दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 2020-21: विजयी आगाज चाहेंगे मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में आज सीजन का दूसरा मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच पणजी के तिलक मैदान स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ अपनी शुरूआत करना चाहेगी.

Indian Super League
Indian Super League

By

Published : Nov 21, 2020, 11:39 AM IST

पणजी: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के कोच गेरार्ड नुस और मुंबई सिटी एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा यह उम्मीद करना चाहेंगे कि इस बार वे अपनी-अपनी टीमों का भाग्य बदल सकें. दोनों आक्रामक फुटबॉल खेलना पंसद करते हैं और इसका मतलब है कि फैंस को एक बार फिर आक्रामक फुटबॉल देखने को मिल सकता है.

पिछले सीजन में नौवें स्थान के साथ लीग का समापन करने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इस बार लगभग एक नई टीम तैयार की है और उसने 19 नए करार किए हैं. टीम ने युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ-साथ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी करार किया है, जो हाइलैंडर्स को इस बार तालिका के शीर्ष पांच में पहुंचाने में मदद कर सकता है.

नीता अंबानी ने देश में ISL की वापसी का स्वागत किया

हाईलैंडर्स की टीम अब तक केवल एक ही बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है. टीम फिलहाल पिछले 14 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है. इन 14 मैचों में उसने छह ड्रॉ खेले हैं, जबकि आठ हारे हैं.

इस बीच, मुंबई सिटी भी इस सीजन में जीत से अपनी शुरुआत करना चाहेगी. लोबेरा पिछले तीन साल से एफसी गोवा के साथ थे, लेकिन इस बार वह लीग में मुंबई सिटी की जर्सी में दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details