दिल्ली

delhi

ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और केरला ब्लास्टर्स ने अंक बांटे

By

Published : Nov 26, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:42 AM IST

केरला ब्लास्टर्स के कोच ने युवा विंसी बरेतो को इंडियन सुपर लीग (ISL) में पदार्पण कराया और एनेस सिपोविच ने भी अपना पहला मैच खेला.

Northeast United and Kerala Blasters share points
Northeast United and Kerala Blasters share points

फातोर्दा: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स ने गुरूवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग मैच में गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटे.

केरला ब्लास्टर्स के कोच ने युवा विंसी बरेतो को इंडियन सुपर लीग (ISL) में पदार्पण कराया और एनेस सिपोविच ने भी अपना पहला मैच खेला.

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम ने पिछले मैच के गोल स्कोरर माथियास कोरेयूर को नहीं खिलाया. उनकी जगह उसने ऑस्ट्रेलिया के 24 वर्षीय पैट्रिक फ्लोटमैन को मौका दिया.

ये भी पढ़ें- ओडिशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी पर 3-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की

दोनों टीमों गोल करने का सटीक मौका नहीं बना सकीं, नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम हालांकि कई बार खतरनाक दिख रही थी.

केरला ब्लास्टर्स का सामना अब चिर प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी से होगा जबकि नॉर्थईस्ट यूनाईटेड का सामना चेन्नइयिन से होगा.

इससे पहले ओडिशा एफसी ने प्रत्येक हाफ के शुरूआत में किये गये एक-एक गोल और अंतिम क्षणों में हुए गोल की बदौलत बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में बेंगलुरू एफसी पर 3-1 की आसान जीत दर्ज की.

यह ओडिशा एफसी की इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी पर पहली जीत है.

जावी हर्नांडिज ने तीसरे और 51वें मिनट में दो गोल दागे.

बेंगुलरू एफसी के लिये एलन कोस्टा ने 21वें मिनट में एक गोल किया जबकि सुनील छेत्री पेनल्टी किक को गोल में तब्दील नहीं कर सके.

ओडिशा के लिये अंतिम गोल अरीदाई सुआरेज (90+4) ने किया.

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details