गुवाहाटी : भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि बुधवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से खिलाड़ियों को बांग्लादेश के साथ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच की तैयारियों में मदद मिलेगा.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफफ) ने स्टीमाक के हवाले लिखा, "हम खुश हैं कि हमें नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. इस मैच से हमें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारियों में मदद मिलेगी."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला होगा. खिलाड़ियों के लिए मौका है कि वे खुद में सुधार करे और टीम में जगह बनाएं."
भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के साथ 15 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच की तैयारियों के लिए अभ्यास शिविर में ट्रेनिंग कर रही है. स्टीमाक 29 खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कैम्प हैं.