दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2022 क्वालीफायर से हटा उत्तर कोरिया - फीफा विश्व कप

एएफसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के अलावा एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए जारी से भी अपना नाम वापस ले लिया है.

World Cup 2022 qualifier
World Cup 2022 qualifier

By

Published : May 16, 2021, 10:57 AM IST

कुआलालम्पुर: उत्तर कोरिया ने कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए आयोजित किए जा रहे क्वालीफाईंग टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

एएफसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के अलावा एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए जारी से भी अपना नाम वापस ले लिया है.

एएफसी ने अपने बयान में कहा, "यह मामला अब फीफा प्रतियोगिताओं की आयोजन समिति को भेजा जाएगा और ग्रुप-एच में स्टैंडिंग के बारे में और विवरण, जिसमें मौजूदा तुर्कमेनिस्तान, केंद्रीकृत स्थल मेजबान कोरिया गणराज्य, लेबनान और श्रीलंका शामिल हैं, की घोषणा उचित समय पर की जाएगी."

इब्राहिमोविक चोट के कारण Euro 2020 से बाहर

उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर की राजधानी दोहा में होना है जबकि एएफसी एशियाई कप चीन 2023 का आयोजन 16 जूवन से 16 जुलाई के बीच होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details