ताशंकद (उज्बेकिस्तान): भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिस ने बहरीन के खिलाफ होने वाले एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के दूसरे मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह दी है.
भारत अंडर-16 ने अपने पहले मैच में तुर्कमेनिस्तान को आसानी से 5-0 से हराया था. इस तरह से भारतीय टीम पिछले 12 मैचों से अजेय है, लेकिन बिबियानो ने गुरुवार को साफ किया कि खिलाड़ियों को आत्ममुगधता से बचना होगा.