दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 के कारण ऑनलाइन होगा मोहन बागान दिवस का आयोजन - मोहन बागान दिवस news

29 जुलाई को होने वाले मोहन बागान डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा. मोहन बागान ने फैसला किया है कि वह महान हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और बंगाल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पलाश नंदी को मोहन बागान रत्न से नवाजेगा.

Mohun Bagan
Mohun Bagan

By

Published : Jul 14, 2020, 9:04 AM IST

कोलकाता: भारत के दिग्गज फुटबॉल क्लबों में से एक मोहन बागान कोविड-19 के कारण 29 जुलाई को मोहन बागान डे के अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा. कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा.

इस क्लब ने अब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एटीके के साथ विलय कर लिया है. क्लब ने हालांकि अपने वार्षिक पुरस्कारों का एलान कर दिया है और कहा है कि वह निजी तौर पर लोगों को पुरस्कार देगा लेकिन किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा.

मोहन बागान ने फैसला किया है कि वह महान हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और बंगाल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पलाश नंदी को मोहन बागान रत्न से नवाजेगा.

अशोक कुमार

अशोक कुमार (हॉकी), प्रणव गांगुली (फुटबॉल) और मनोरंजन पोरेल (एथलेटिक्स) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा. अशोक कुमार 60 के दशक के आखिर में मोहन बागान से जुड़े थे और भारतीय हॉकी टीम के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

पिछले सीजन टीम को आई-लीग खिताब दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जोसेबा बेइटिया को क्लब के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर (सीनियर) का पुरस्कार दिया जाएगा.

जोसेबा बेइटिया

अंडर-18 टीम के सजल बाग को सर्वश्रेष्ठ यूथ प्लेयर का अवॉर्ड दिया जाएगा.

बता दें कि मोहन बागान ने 1911 में इसी दिन आईएफए शील्ड में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को 2-1 से हराया था. वह खिताब जीतने वाली पहला भारतीय क्लब बना था.

मोहन बागान ने एक बयान में कहा, "जो लोग कोलकाता में मौजूद होंगे, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कार दिए जाएंगे. जो लोग शहर में मौजूद नहीं होंगे उन्हें स्थिति ठीक होने पर पुरस्कार दिया जाएगा."

मोहन बागान और एटीके

बयान में कहा गया है, "इस साल क्लब कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि वह कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोहन बागान डे का जश्न नहीं मनाएगी."

इस साल जनवरी में मोहन बागान और एटीके ने अपने विलय का एलान किया था और बताया था कि वह 2020-21 सीजन में आईएसएल में एक टीम के तौर पर खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details