पेरिस : ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार का फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए बाकी बचे प्री-सीजन दोस्ताना मुकाबलों में खेल पाना तय नहीं है. अगले महीने लीग-1 के नए सीजन की शुरुआत हो रही है और उससे पहले क्लब को सिडनी एफसी के साथ एक दोस्ताना मुकाबला खेलना है. ये मैच चीन के शहर सुझोउ में होना है.
बार्सिलोना के पूर्व स्टार नेमार ने डिफेंडर प्रेसनेल किम्पेंबे के साथ सुझोउ शहर में ही रहने का फैसला किया है और वह यहीं रहकर लीग सीजन की तैयार करेंगे.