दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेमार जनवरी में बार्सिलोना नहीं आएंगे - फॉरवर्ड नेमार

बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा है कि विंटर ट्रांसफर विंडो में पीएसजी के स्टार फुटबॉलर नेमार को खरीदने की कोशिश नहीं करेंगे.

नेमार

By

Published : Sep 7, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:17 PM IST

बार्सिलोना : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप मारिया बाटरेमेयू ने कहा कि वे इस सीजन के विंटर ट्रांसफर विंडो में ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को खरीदने की कोशिश नहीं करेंगे.

नेमार 2017 में 20 करोड़ पाउंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड फीस पर बार्सिलोना से फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल हुए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले वह स्पेनिश क्लब में लौट सकते हैं.

नेमार
बाटरेमेयू ने बताया,"नहीं, अभी नहीं. बार्सिलोना ने पहले से ही अपनी टीम को लेकर योजना बना ली थी."

यह भी पढ़ें- वकील और बीसीसीआई के संपर्क में बने हुए हैं मोहम्मद शमी, 12 सितंबर को लौटेंगे देश

बाटरेमेयू ने कहा,"मार्केट में एक बार नेमार को खरीदने का विकल्प सामने आया था. हम उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में खरीदने का प्रयास किया, हमने उन्हें लेकर किसी प्रकार की योजना नहीं बनाई थी."

नेमार ने पिछले दो सीजन में पीएसजी के लिए फ्रेंच लीग (लीग-1) में कुल 35 गोल किए हैं. इस दौरान वो कई बार चोटिल भी हुए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details