दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीएसजी में ही रहेंगे नेमार : रिपोर्ट्स - पैरिस सेंट जर्मेन

हाल ही में खबरें तेज थीं कि स्टार फुटबॉलर नेमार बार्सिलोना फुटबॉल क्लब में शामिल होने वाले हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पीएसजी का ही हिस्सा रहेंगे.

नेमार

By

Published : Sep 1, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:19 AM IST

पैरिस :पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार के बारे में कई दिनों से चर्चा जारी थी कि वे पीएसजी छोड़ कर बार्सिलोना में जाने वाले हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पीएसजी में ही रहेंगे. फ्रांस के एक अखबार के मुताबिक, बार्सिलोना में जाने में असमर्थ नेमार ने जानकारी दी है कि वे ये सीजन पीएसजी में रह कर ही खत्म करेंगे.

नेमार
एक अन्य स्पेनिश अखिबार ने भी यही खबर छापी थी. उनका कहना है कि नेमार की ओर से खबर दी गई है कि बार्सिलोना की ओर से सब खत्म. 27 वर्षीय नेमार दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे क्योंकि पीएसजी ने उनको 222 मिलियन यूरो में अपनी टीम में लिया था. नेमार दो साल पहले बार्सिलोना से पीएसजी में आए थे.

यह भी पढ़ें- दानिल मेदवदेव पर लगा 9000 डॉलर का जुर्माना, US Open में किया था अभद्र व्यवहार

नेमार ने दो सीजन में खेले गए 58 मैचों में 51 गोल किए हैं. हालांकि इस सीजन वे अपने क्लब के हर मैच का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि उनके बार्सिलोना में जाने की खबरें तेज रही थीं. गुरुवार को उन्होंने पीएसजी के साथ ट्रेनिंग ली थी लेकिन कोच थॉमस तुचेल ने उनको टीम में नहीं लिया. इस टीम ने मेट्ज को शुक्रवार को 2-0 से हराया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details