बार्सिलोना: कोर्ट ने पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को अपने पूर्व क्लब एफसी बार्सिलोना को 67 लाख यूरो (57,13,15,700 रुपये) अदा करने का आदेश दिया है. नेमार को ये आदेश एक बिना वेतन के हस्ताक्षर वाले बोनस के संबंध में अदालती केस हारने के बाद दिया गया है.
नेमार 2017 में बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े थे और इसके लिए उन्होंने 22.2 करोड़ यूरो के विश्व रिकॉर्ड शुल्क पर हस्ताक्षर किया था. उन्होंने 43.6 मिलियन के लायलटी बोनस के भुगतान के लिए बार्सिलोना पर मुकदमा किया था.
नेमार को मिला बार्सिलोना को 57 करोड़ देने का आदेश - नेमार
नेमार 2017 में बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े थे और इसके लिए उन्होंने 22.2 करोड़ यूरो के विश्व रिकॉर्ड शुल्क पर हस्ताक्षर किया था. उन्होंने 43.6 मिलियन के लायलटी बोनस के भुगतान के लिए बार्सिलोना पर मुकदमा किया था.
neymar jr
बता दें कि इससे पहले खबरें ये भी आ रही थीं कि नेमार ज्यादा पैसों के लालच में पीएसजी से जुड़ गए लेकिन वहां जा कर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लिहाजा वो बार्सिलोना में वापसी करना चाहते थे.
एक तरफ रिपोर्ट ये भी कहती है कि नेमार को अपनी टीम से जोड़ने के प्रयास कर रही है बार्सिलोना. जिसको देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि नेमार जल्द ही बार्सिलोना में वापसी कर सकते हैं.