दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ligue 1 : नेमार नहीं खेलेंगे पहला मैच, ये है वजह - नेमार

स्टार फुटबॉलर नेमार पीएसजी के लीगे 1 के ओपनर मैच में नहीं खेलेंगे. कहा जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

neymar

By

Published : Aug 11, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:44 PM IST

पैरिस :पैरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार 2019-20 लीगे 1 के अपने ओपनर मैच में नहीं खेलेंगे. इसी के साथ नेमार के क्लब छोड़ने की अफवाहें भी तेज हो गई हैं. नेमार के लीगे 1 के नीम्स के खिलाफ न खेलने की जानकारी पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने दी है.

नीम्स के खिलाफ लीग मैच से पहले थॉमस ने मीडिया से कहा,"नेमार ने टीम के साथ एक हफ्ता भी नहीं बिताया है, इसलिए, वो हमारे साथ कल नहीं खेलेंग." इसी के साथ क्लब के सूत्र ने बताया है कि पीएसजी नेमार के भविष्य के बारे में जल्द ही फैसला लेने वाला है.

नेमार
सूत्र ने बताया,"हम कोशिश कर रहे हैं चीजों को बेहतर करने की, देखते हैं नेमार रुकते हैं या नहीं. नेमार पूरी तरह से फिट नहीं हैं."आपको बता दें कि पीएसजी ने लीगे 1 के बीते सात कैंपेन में से छह बार जीते हैं, केवल साल 2016-17 में एएस मोनाको ने उनको हराया था. नेमार के बारे में स्पोर्टिंग डायरेक्टर लियोनार्डो अराउजो ने कहा कि नेमार को जब भी खरीदार मिल जाएगा, तब वो चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल के निशाने पर है लारा के दो बड़े रिकॉर्ड्स, देखें VIDEO

साल 2017 में नेमार ने बार्सिलोना छोड़ कर पीएसजी से जुड़े थे. उनको पीएसजी ने 222 मिलियन यूरो खर्च कर के लिया था. हालांकि पीएसजी में आने के बारे में लगातार चोटिल रहे जिस कारण उनको कई चैंपियंस लीग मैचों से बाहर रखा गया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details