दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेप मामले में फंसे नेमार से पुलिस ने 5 घंटे तक की पूछताछ, आरोपों को बेबुनियाद बताया

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार साउ पाउलो के पुलिस स्टेशन 13 जून को पुलिस के सामने बलात्कार मामले में पूछताछ में शामिल हुए. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

neymar

By

Published : Jun 14, 2019, 12:25 PM IST

साउ पाउलो :ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में पांच घंटे बिताए. उन पर लगे रेप के आरोपों को उन्होंने गलत बताया. अभियोक्ता फ्लाविया मेरलिनी ने पत्रकारों से बताया कि नेमार ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया और सवालों के काफी संतोषजनक जवाब दिए.

पिछले महीने एक महिला ने साउ पाउलो में पुलिस स्टेशन में पुलिस से बात की थी. उन्होंने बताया था कि पैरिस के होटल में नेमार ने उनका बलात्कार किया था. वहां उन्होंने नेमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

पुलिस स्टेशन पहुंचे चोटिल नेमार
गुरुवार को नेमार अपने वकीलों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. मेरलिनी ने बताया,"उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया. अब से इंवेस्टिगेटर तब तक इस पर काम करेगा जब तक इस मामले का कोई नतीजा नहीं निकल जाता. क्योंकि ये जांच गुप्त रहेगी इसलिए हम इसके बारे में किसी से कुछ नहीं बोल सकते."पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद, शाम को नेमार ने कहा,"जल्दी या देर से, सच सामने आ ही जाता है." काले रंग का सूट पहने नेमार क्रचेज पर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. उनके दाईं एड़ी में चोट लगी थी. वो दोपहर में पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां मीडिया वालों के अलावा उनके 200 फैंस भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- आई-लीग: ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बने फेरे

आपको बता दें कि नेमार से रियो डी जनेरियो में इस बात को लेकर पूछताछ हुई थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अभियोक्ता की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के पोस्ट की थीं. अभियोक्ता 26 वर्षीय नजीला त्रिनडेड ने चौथे वकील को इस केस के लिए हायर किया था. पिछले तीन वकील इस केस को बीच में ही छोड़ कर चले गए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details