साउ पाउलो :ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में पांच घंटे बिताए. उन पर लगे रेप के आरोपों को उन्होंने गलत बताया. अभियोक्ता फ्लाविया मेरलिनी ने पत्रकारों से बताया कि नेमार ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया और सवालों के काफी संतोषजनक जवाब दिए.
पिछले महीने एक महिला ने साउ पाउलो में पुलिस स्टेशन में पुलिस से बात की थी. उन्होंने बताया था कि पैरिस के होटल में नेमार ने उनका बलात्कार किया था. वहां उन्होंने नेमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
रेप मामले में फंसे नेमार से पुलिस ने 5 घंटे तक की पूछताछ, आरोपों को बेबुनियाद बताया
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार साउ पाउलो के पुलिस स्टेशन 13 जून को पुलिस के सामने बलात्कार मामले में पूछताछ में शामिल हुए. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
neymar
यह भी पढ़ें- आई-लीग: ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बने फेरे
आपको बता दें कि नेमार से रियो डी जनेरियो में इस बात को लेकर पूछताछ हुई थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अभियोक्ता की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के पोस्ट की थीं. अभियोक्ता 26 वर्षीय नजीला त्रिनडेड ने चौथे वकील को इस केस के लिए हायर किया था. पिछले तीन वकील इस केस को बीच में ही छोड़ कर चले गए थे.