पेरिस :बुधवार को खेले गए पीएसजी और इस्तानबुल बसक्सेहिर के बीच चैंपियंस लीग के एक मैच में पीएसजी ने 5-1 से जीत हासिल की. बुधवार को खेले गए ग्रुप एच के इस मुकाबले में 21वें मिनट में नेमार ने शानदार गोल किया.
फिर 17 मिनट के बाद उन्होंने एक गोल और किया. उसके बाद पेनाल्टी जीतने के बाद कायलन एमबापे ने इस मौके को गोल में तब्दील किया. ये उनका लगभग एक साल के बाद चैंपियंस लीग का पहला गोल था. दूसरे हाफ में नेमार ने तीसरे गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए एक और गोल कर दिया.