दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर गेम के साथ पीएसजी का लेवल बेहतर हो रहा है : नेमार - पीएसजी

नेमार ने ल्योन एफसी के खिलाफ मैच के बाद कहा,"ये मैच काफी मुश्किल था. ल्योन बहुत मजबूत टीम है. उन्होंने बहुत अच्छा डिफेंड किया और खतरनाक काउंटर अटैक किया. हर गेम के साथ हम अपना लेवल बेहतर कर रहे हैं. हमने सच में बहुत अच्छा खेला."

NEYMAR

By

Published : Sep 23, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:57 PM IST

लीड्स :सोमवार को खेले गए पैरिस-सेंट-जर्मेन (पीएसजी) और ल्योन एफसी के बीच मैच खेला गया था. जिसके बाद पीएसजी के स्टार फुटबॉलर नेमार ने जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम का गेम हर मैच के साथ सुधर रहा है.

नेमार ने मैच के बाद मीडिया से कहा,"ये मैच काफी मुश्किल था. ल्योन बहुत मजबूत टीम है. उन्होंने बहुत अच्छा डिफेंड किया और खतरनाक काउंटर अटैक किया. हर गेम के साथ हम अपना लेवल बेहतर कर रहे हैं. हमने सच में बहुत अच्छा खेला."

पीएसजी बनाम ल्योन एफसी
आपको बता दें कि पीएसजी और ल्योन ने लीगे-1 के मुकाबले में एक दूसरे को बहुत कड़ी चुनौती दी थी. पहले हाफ में मैच में एक भी गोल नहीं हो सका था दूसरे हाफ में, 87वें मिनट पर नेमार ने एक गोल कर पीएसजी को 1-0 से जीत दिलवाई.

यह भी पढ़ें- कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी ने रचाई सिख रीति-रिवाज से शादी, देखें तस्वीरें

नेमार ने अपने गोल के बारे में कहा,"स्कोर करना आत्मविश्वास के लिए बहुत अच्छा है. मैं आशा करता हूं कि मैं हमेशा ऐसा ही खेलता रहूं." गौरतलब है कि लीगे-1 की अंकतालिका में पीएसजी नंबर-1 स्थान पर है. उनके पास 15 अंक हैं और अब उन्हें 26 सितंबर को स्टेड रीम्स के खिलाफ खेलना है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details