दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल नेमार ब्राजील के विश्व कप क्वॉलीफायर से बाहर - neymar latest news

पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थॉमस टचेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार का ब्राजील की तरफ से खेलना असंभव है क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं लेकिन ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि इस स्ट्राइकर को टीम से जुड़ना चाहिए.

नेमार
नेमार

By

Published : Nov 13, 2020, 11:20 AM IST

साओ पाउलो :नेमार चोटिल होने के कारण ब्राजील के अगले सप्ताह उरूग्वे के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेल पाएंगे. पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से चैंपियन्स लीग मैच में खेलते हुए नेमार की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने गुरुवार को पुष्टि की कि नेमार मंगलवार को मोंटवीडियो में होने वाले दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग मैच में नहीं खेल पाएंगे.

नेमार

पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थॉमस टचेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार का ब्राजील की तरफ से खेलना असंभव है क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं लेकिन ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि इस स्ट्राइकर को टीम से जुड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Video: विवादित तरीके से आउट हुए टिम पेन... गुस्से में फेंके ग्लव्स

नेमार चोट के कारण वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बाहर हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details