मेड्रिड : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा कि उनका मानना है कि नेमार को शायद एहसास हो गया है कि उन्होंने बार्सिलोना छोड़कर बड़ी गलती की.
मेसी ने कहा कि शायद नेमार सोचते होंगे कि 2017 में उनका बार्सिलोना छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होना सही निर्णय नहीं था.
मेसी ने कहा, "नेमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, वे अलग हैं और वे ऐसी चीजें करते हैं जिनकी उनसे कोई उम्मीद नहीं करता. उनके टीम में रहने से हमारे विकल्प बढ़ जाते."
उन्होंने कहा कि वे अभी भी नेमार से बात करते हैं और शायदा उन्हें एहसास हो गया है कि उन्होंने स्पेनिश क्लब को छोड़कर बड़ी गलती की.
मेसी ने कहा, "आपको उनसे पूछना होगा लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ही है. मैं उन्हें जानता हूं और देख रहा हूं कि वे क्या कर रहे है, मैं कहूंगा कि उन्हें शायद गलती का एहसास हो रहा है."