लीमा :ब्राजील के स्टा फुटबॉलर नेमार ने मंगलवार को पेरू के खिलाफ लीमा में खेले गए फीफा विश्व कप क्वॉलीफायर के मैच में हैट्रिक ली. इसकी मदद से वे ब्राजील के दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. उनकी इस हैट्रिक की मदद से पेरू को 4-2 से हार हा सामना करना पड़ा. नेमार के नाम अब 64 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और पेले के नाम 77 गोल हैं.
गौरतलब है कि इस मैच में पेरू 1-0 से आगे चल रही थी उसके बाद 28वें मिनट में नेमार ने पहला गोल किया. दूसरे हाफ में उन्होंने दो गोल कर दिए. पेरू के खिलाड़ी कार्लोस जमब्रानो को रेड कार्ड दिखाया गया था जिसके बाद पेरू की टीम में 10 खिलाड़ी बच गए थे.
रोनाल्डो ने ब्राजील के लिए अपने 17 वर्षीय करियर में 98 मैचों में 62 गोल किए हैं. साथ ही उन्होंने अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी दिलाई है. वे बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड और कोरिंथियंस के स्ट्राइकर रह चुके हैं.