दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेमार का कमर में दर्द के कारण विश्व कप क्वालीफायर खेलना संदिग्ध - World Cup qualifier

ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने पीठ दर्द के कारण बुधवार के प्रशिक्षण सत्र को छोड़ दिया.

Neymar
Neymar

By

Published : Oct 8, 2020, 11:14 AM IST

साओ पाउलो : ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार का कमर में दर्द के कारण शुक्रवार को बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर का पहला मैच खेल पाना संदिग्ध है चूंकि वो दर्द के कारण अभ्यास सत्र बीच में छोड़कर चले गए.

ब्राजील की टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लासमर ने टेरेसोपोलिस के प्रशिक्षण मैदान में पत्रकारों को बताया कि नेमार ने पहले से ही इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वो मैच खेल सकेंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, ''अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण होंगे.'' ब्राजील टीम विश्व कप क्वालीफायर से पहले दो खिलाड़ियों गोलकीपर एलिसन और स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चोटिल होने से पहले ही परेशान है. सोशल मीडिया पर ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ द्वारा प्रकाशित फुटेज ने नेमार को अपनी पीठ पर हाथ रखकर पिच पर घुटने टेकते हुए दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details