दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया - महिला अंडर-17 विश्व कप

न्यूजीलैंड को नामांकित करने का फैसला ओशेनिया फुटबॉल परिसंघ की कार्यकारी समिति द्वारा लिया गया क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते ओएफसी अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप के रद करना पड़ा जिसका आयोजन अप्रैल में किया जाना था.

new zealand under 17 football team
new zealand under 17 football team

By

Published : Jun 6, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: ओशेनिया क्षेत्र से एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर नामांकित किए जाने के बाद न्यूजीलैंड अगले साल भारत में होने वाले फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाला चौथा देश बन गया.

न्यूजीलैंड इससे एशियाई क्वालीफायर जापान और उत्तर कोरिया के साथ शामिल हो गया जबकि भारत ने 16 टीमों में मेजबान देश के तौर पर स्वत: क्वालीफाई किया.

फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप का आयोजन अगले 17 फरवरी से सात मार्च तक किया जाएगा. पहले इस टूर्नामेंट को 2020 में दो से 21 नवंबर को कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल स्थगित कर दिया गया.

न्यूजीलैंड को नामांकित करने का फैसला ओशेनिया फुटबॉल परिसंघ की कार्यकारी समिति द्वारा लिया गया क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते ओएफसी अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप के रद करना पड़ा जिसका आयोजन अप्रैल में किया जाना था.

न्यूजीलैंड की महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम

न्यूजीलैंड की टीम पिछले छह फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप में भाग ले चुकी है और उरूग्वे में 2018 में उसने कांस्य पदक जीता था। उसने 2008 चरण की मेजबानी भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details