दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Euro 2020 Qualifiers: नीदरलैंड्स ने जर्मनी को 4-2 से करारी शिकस्त दी - डोनेल मालेन

यूरो 2020 क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स ने अपने आक्रामक खेल के दम पर जर्मनी को उसी के घर में 4-2 से हरा दिया.

Euro 2020 Qualifiers

By

Published : Sep 7, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:49 PM IST

हैम्बर्ग (जर्मनी):नीदरलैंड्स ने यूरो 2020 क्वालीफायर्स के एक मैच में जर्मनी को उसी के घर में 4-2 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप-सी में छह अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद जर्मनी के नौ अंक हैं.

इस मैच में नीदरलैंड्स ने सभी गोल दूसरे हाफ में किए. मेहमान टीम के लिए चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए.

जर्मनी ने मैच की शुरुआत दमदार की और पहले हाफ में मेजबान टीम 1-0 से आगे रही. टीम के लिए पहला गोल नौवें मिनट में सर्गी ग्नाबरी ने दागा.

जर्मनी vs नीदरलैंड्स

दूसरे हाफ में नीदरलैंड्स ने आक्रामक खेल दिखाया. 59वें मिनट में फ्रैंकी डि योंग ने बराबरी का गोल किया और 66वें मिनट में जोनाथन टाह के गोल ने मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.

मैच के 73वें मिनट में जर्मनी को पेनाल्टी मिली और टॉनी क्रूस ने गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

Virgil van Dijk

इसके बाद, नीदरलैंड्स का दबदबा देखने को मिला. 79वें मिनट में डोनेल मालेन ने गोल दागा और स्कोर 3-2 कर दिया. ये नीदरलैंड्स की सीनियर टीम के लिए मालेन का पहला मैच था.

इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में जीजी वाइनाल्डन ने मैच का आखिरी गोल किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details